चोलापुर में कार और बाइक की टक्कर, 5 लोग घायल

 चोलापुर में कार और बाइक की टक्कर, 5 लोग घायल

वाराणसी (रणभेरी): चोलापुर में बुधवार दोपहर 12 बजे अईली, कटहलगंज में एक सड़क हादसा हुआ। कार और दो पहिया वाहन की टक्कर में 5 लोग घायल हो गए। घायलों में सोनू राजभर, श्यामसुंदर, संपत्ति देवी, आरती देवी और सर्वेश शामिल हैं। मौके पर मौजूद मुख्य आरक्षी अनिल गुप्ता, आरक्षी अखिलेश यादव और चालक पवन यादव ने तत्काल कार्रवाई की।

तीनों पुलिसकर्मियों ने सरकारी वाहन से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) चोलापुर पहुंचाया।हादसे के समय घायल सर्वेश दवा लेने जा रहे थे। पुलिस ने सभी घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।