काशी विद्यापीठ में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
वाराणसी (रणभेरी): जज्बात एवं एबीवीपी के तत्वाधान में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निजी हॉस्पिटल की टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में 30 यूनिट रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अमिता सिंह एवं एबीवीपी के काशी प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी रहे।
जज्बात के सह-संस्थापक विशेष कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि रक्तदान ही महादान है। इसकी महत्वता हमें तब समझ आती है जब हमारा कोई अपना अस्वस्थ होता है। उसे रक्त की आवश्यकता होती है इसीलिए समय-समय पर हमें रक्तदान करते रहना चाहिए। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभ कारक है।इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से आकांक्षा श्रीवास्तव ,प्रिया राय, अंकित कुमार, ओंकर सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव ,रमेश चंद्र श्रीवास्तव इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।