वाराणसी में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

 वाराणसी में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

वाराणसी (रणभेरी): मिर्जामुराद क्षेत्र में  सोमवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान डोमैला गांव निवासी मिथलेश बिंद के रूप में हुई है। इस हादसे में छतेरी प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका साजिदा बेगम के पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन का पीछा किया लेकिन वह भाग निकला। 

जानकारी पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बाबतपुर कछवा रोड मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स भी मौके पर डटी है। ग्रमीण मुआवजा के साथ जिलाधिकारी काे बुलाने की मांग पर अड़े रहे, जिन्हें समझाने में अधिकारियों के पसीने छूट गए। बाद में एसडीएम राजातालाब के आश्वासन पर ग्रामीण माने। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिता की तहरीर पर पंचनामा भरा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

एसडीएम शिवानी सिंह और एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव के समझाने बुझाने पर जाम को समाप्त किया। एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जो सरकारी लाभ मिल सकता है, मृतक के परिवार को मिलेगा। चक्काजाम के दौरान कपसेठी,राजातालाब, जंसा और पीएसी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

मिथलेश सड़क की ओर गिरा तो दूसरी बाइक पर सवार दंपती खेत की ओर बाइक से गिर पड़े। इसी दौरान कछवा रोड से कपसेठी जा रहे डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में मिथलेश पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर चालक अपने वाहन को लेकर भाग निकला। कुचलते हुए मौके से भाग निकला।

हादसे की सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जानकारी पाकर उपजिलाधिकारी शिवानी सिंह, एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि सेवापुरी अदिति सिंह पटेल और राम विलास पटेल भी मौके पर पहुंचे।

मुआवजा की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने 4 घंटे तक चक्काजाम रखा और डंपर चालक के नहीं पकड़े जाने पर आक्रोश दिखाया। परिजनों ने बताया कि मिथिलेश बिन्द उर्फ किशन (25) काम की तलाश में था, फिलहाल घर पर रह कर घर का कामकाज देखा था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी की तैयारी चल रही थी।