मध्य प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, एक लोको पायलट की मौत, पांच घायल

मध्य प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, एक लोको पायलट की मौत, पांच घायल

(रणभेरी): मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। जिसमें 2 मालगाड़ियों की टक्कर से एक लोको पायलट की मौत हो गई है, तो वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। इसके अलावा हादसे के बाद कटनी-बिलासपुर रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसे क्लीयर करने का काम शुरू हो गया है। 

ये घटना सुबह 6:45 बजे की बताई जा रही है, जहां एक मालगाड़ी जो कि सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, वह डबल इंजन गाड़ी थी (जिसके दोनों ओर इंजन लगे होते हैं) जिसके पीछे से एक और मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई और स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से तेजी से जा टकराई। दोनों इंजन में तोजी से टक्कर होने की वजह से आग लग गई और डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। इस हादसे के दौरान ही पास वाले ट्रैक से गुजर रही एक और मालगाड़ी जो धीमी रफ्तार से जा रही थी उस पर भी कुछ डिब्बे जा गिरे हैं, जिससे पूरे ट्रैक पर टूट गया और हर जगह रेलवे ट्रैक क्षतिग्रसेत हो गया। इस घटना में बताया जा रहा है कि एक लोको पायलट राजेश प्रसाद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई है, तो वहीं 5 लोग जो रेल गाड़ी में थे, वह घायल हुए हैं. घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराया गया है।