दादी के पास सो रहा था नौ माह का मासूम, आधी रात के बाद गायब हुआ बच्चा
आजमगढ़ । जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के चांदपुर पटवध सरैया बाजार में एक नौ माह का बच्चा अचानक गायब हो गया। वह अपनी दादी के साथ सोयो हुआ था, अचानक दादी की नींद खुली तो वह गायब था। उसकी तलाीश के लिए पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराया है। आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के चांदपुर पटवध सरैया बाजार निवासी एक व्यक्ति का नौ माह का पुत्र बुधवार की देर रात संदिग्धावस्था में लापता हो गया। रात में वह अपने दादी के पास सो रहा था। देर रात दो बजे नींद खुलने पर पोते को गायब देख दादी के होश उड़ गए। रात में ही उसकी खोजबीन हुई। पता न चलने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर मासूम की गुमशुदगी दर्ज कराया। चांदपुर पटवध सरैया बाजार निवासी आनंद गुप्ता भीषण गर्मी के चलते बुधवार की रात घर के बाहर सो रहे थे। बाहर ही उनकी मां व बहन भी सोई थीं। मां व बहन के पास ही आनंद गुप्ता का नौ माह का मासूम पुत्र युग गुप्ता भी सो रहा था। रात लगभग दो बजे आनंद गुप्ता के मां की नींद खुली तो वे अपने पोते को पास सोता नहीं पाया। वे उसे खोजने लगीं। पूछताछ के बाद युग की कोई जानकारी न होने पर परिजनों के होश ही उड़ गए। आसपास के लोग भी रात में ही मौके पर जुट गए। रात में ही यूपी 112 पर सूचना दी गई। इसके बाद भी परिजन अपने स्तर से बच्चे की तलाश में जुट रहे। नौ माह के मासूम के लापता होने की जानकारी होते ही बिलरियागंज थाना पुलिस भी डॉगस्क्वायड के साथ सुबह पहुंच कर मौका मुआयना किया। आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। पीड़ित द्वारा घटना के बाबत पुलिस को लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है।