आजमगढ़ में शादी से पहले युवक ने की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम, बेटे की मौत पर बिलखते हुए बोली मां, 'मेरे लाल को बुला दो

(रणभेरी): आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी अजय कुमार (30) ने दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजन शव लेने दिल्ली रवाना हो गए हैं।
क्या है मामला
बरदह गांव का रहने वाला अजय कुमार दिल्ली में ओला कैब चलाने का काम करता था। मंगलवार की रात उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। आगामी नवंबर में उसकी शादी जौनपुर जिले के जमैथा गांव में तय थी। शादी से पहले हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
मृतक की मां चनरवता देवी, जो बरदह ग्राम की जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं, बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं। बिलखते हुए वे बार-बार कह रही थीं-“मेरे लाल को बुला दो, अब उसकी शादी कौन करेगा, मैं भी उसी के पास जाऊंगी।” उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं। अजय के पिता साहब लाल और बड़े भाई, जो मुंबई में टेलर का काम करते हैं, दिल्ली जाकर शव लाने की तैयारी में हैं। घटना से गांव में गहरा शोक व्याप्त है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल युवक की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अजय दो भाइयों में छोटा था और परिवार सहित पिता के साथ मुंबई में रहा करता था।