काशी विद्यापीठ में BA, BSc की मौखिक एग्जाम आज से शुरू, 21 से चलेंगी मिड टर्म परीक्षाएं और पत्रकारिता की कक्षाएं

काशी विद्यापीठ में BA, BSc की मौखिक एग्जाम आज से शुरू, 21 से चलेंगी मिड टर्म परीक्षाएं और पत्रकारिता की कक्षाएं

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अंतर्गत संचालित बीए-बीएससी (भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान तथा भूगोल) द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 17 नवंबर से 21 नवंबर तक होगी।

मौखिक परीक्षाओं की तारीख और समय :

वनस्पति विज्ञान एवं भूगोल 17 नवंबर को प्रात: 10 बजे
रसायन विज्ञान 18 नवंबर को प्रात: 10 बजे
भौतिक विज्ञान एवं जंतु विज्ञान 19 नवंबर को प्रात: 10 बजे
गृह विज्ञान की मौखिक परीक्षा 21 नवंबर को प्रात: 10 बजे

वहीं, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सत्र 2022-23 की बीए पत्रकारिता द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, बीए (आनर्स) मास कम्युनिकेशन द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा एमए मास काम तृतीय सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन 21 नवंबर से प्रारंभ किया जाएगा।  BA सेकेंड ईयर की मिड टर्म परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि जिन छात्रों ने BA सेकेंड ईयर के मेजर सब्जेक्ट्स की परीक्षा नहीं दी है, वे 21 नवंबर से दे सकते हैं। उस दिन दोपहर 12:00 बजे अंग्रेजी विभाग में परीक्षा कराई जाएगी। अगर कोई छात्र इस एग्जाम में प्रजेंट नहीं होता है, तो रिजल्ट अधूरा होने की कंडीशन में वह खुद जिम्मेदार होगा।