ऑटो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, भाई-बहन घायल
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर गैस गोदाम चौराहे के समीप तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए ऑटो को कब्जे में लिया। फरार चालक की तलाश की जा रही है। शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही निवासी आनंद सोनकर अपनी बहन शालू सोनकर के साथ बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान टकटकपुर गैस गोदाम के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घायलों ने मेडिकल मुआयना के बाद ऑटो चालक के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी।