नेपाल में राष्ट्रपति आवास और बड़े नेताओं के घरों में आगजनी- तोड़फोड़, कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, पीएम ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

 नेपाल में राष्ट्रपति आवास और बड़े नेताओं के घरों में आगजनी- तोड़फोड़, कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, पीएम ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

(रणभेरी):  नेपाल की राजधानी काठमांडू में संसद भवन के बाहर मंगलवार को हालात तनावपूर्ण बने रहे। सुबह से ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुटे। राजधानी से कर्फ्यू तो हटा लिया गया है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में अब भी सख्त प्रतिबंध लागू हैं। वहीं, आईटी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरंग ने घोषणा की है कि नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया गया बैन हटा लिया है और इन्हें धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा।

राजधानी में कर्फ्यू और सुरक्षा व्यवस्था

राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री आवास, सिंहदरबार और संसद भवन के आसपास सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। इन क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी है। इसके अलावा, मंत्री निवास और प्रमुख राजनीतिक दलों के दफ्तरों के पास मंगलवार सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

हिंसा और आगजनी की घटनाएं

  • Gen-Z की अगुवाई में हो रहे प्रदर्शनों ने अब हिंसक रूप ले लिया है।
  • कीर्तिपुर: नया बाजार स्थित नगरपालिका भवन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया।
  • काठमांडू: नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा के घर पर हमला हुआ, जहां आधा दर्जन गाड़ियों को आग लगा दी गई।
  • ललितपुर: पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के घर पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की।
  • जनकपुर: ओली की पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के घर पर पथराव किया गया।


इन घटनाओं के बाद राजधानी सहित कई हिस्सों में तनाव और बढ़ गया है।

सरकार पर बढ़ता संकट

लगातार बढ़ते प्रोटेस्ट और हिंसा के बीच ओली सरकार में अस्थिरता गहराने लगी है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने इस्तीफा दे दिया। वह कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले तीसरे मंत्री बने हैं। इससे पहले गृह मंत्री और कृषि मंत्री भी पद छोड़ चुके हैं। वहीं, कई मंत्रियों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।

पीएम ओली की विदेश यात्रा की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इलाज के लिए दुबई जाने की तैयारी में हैं। हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय रहने का निर्देश दिया गया है। इस बीच उन्होंने उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि, उनकी संभावित विदेश यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और जनता के बीच असंतोष और गहराता जा रहा है।

लगातार फैल रहा आंदोलन

नेपाल में Gen-Z द्वारा शुरू किया गया यह आंदोलन धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है। राजधानी से लेकर अन्य शहरों तक प्रदर्शनकारियों की भीड़ सड़कों पर उतर रही है। सोशल मीडिया की बहाली से आंदोलन को और तेज होने की आशंका जताई जा रही है।