काशी विद्यापीठ में दाखिले के लिए आवेदन अब 10 मई को होगी शुरू, ऑनलाइन किए जाएंगे आवेदन

काशी विद्यापीठ में दाखिले के लिए आवेदन अब 10 मई को होगी शुरू, ऑनलाइन किए जाएंगे आवेदन

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नए सत्र में प्रवेश पाने के लिए पांच मई नहीं अब 10 मई से शुरू होगी। पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार से वेबसाइट पर प्रवेश फार्म अपलोड हो जाने थे, मगर पूरे दिन युवा फार्म का इंतजार करते रहे और प्रवेश संबंधी कोई सूचना नहीं आई। वही कुलपति ने बताया कि पूरी प्रक्रिया को त्रुटिरहित बनाने के लिए इसे पांच दिन आगे बढ़ाया गया है। पिछले दिनों कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई थी। इसमें काशी विद्यापीठ में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए 5 मई की तारीख तय की गई। छात्रों की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन रखने का निर्णय भी लिया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया संबंधी कार्य पूरे हो चुके हैं। पूरी प्रक्रिया में किसी प्रकार की खामी न रहे। इसलिए प्रवेश विवरणिका सहित अन्य सभी बिंदुओं की दोबारा जांच की जा रही है। इसे देखते हुए प्रवेश आवेदन का समय पांच दिन आगे बढ़ाया गया है।