वंदे भारत ट्रेन जौनपुर पहुंचते ही बजने लगा अचानक अलार्म, 3 घंटे लेट पहुंची वाराणसी
वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश के लखनऊ से छपरा जा रही वंदे भारत स्पेशल ट्रेन रविवार को अचानक जौनपुर में रुक गई और सायरन बजने लगा। यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। यात्रियों के अनुसार, 02270 लखनऊ-छपरा स्पेशल ट्रेन में करीब एक घंटा बिजली गुल रही। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को वॉशरूम जाने में समस्याएं आईं। लोगों ने कोच में मोबाइल और टार्च जलाकर रोशनी कर रखी थी। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन में आई तकनीकी खराबी को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन को छपरा के लिए रवाना किया गया।
मामले को लेकर उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि आपातकालीन ब्रेक के कारण ट्रेन का सायरन बज रहा था. हालांकि, सभी आवश्यक स्पष्टीकरण के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। यात्रियों के अनुसार, टेक्निकल फाल्ट के चलते जहां लगातार बिजली ट्रिप करती रही। वहीं, ट्रेन 3 घंटे की देरी से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची। इस पर यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने किसी तरह हंगामे को शांत कराया और यात्रियों को उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया।
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री अतुल झा ने सोशल मीडिया X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- पिछले एक घंटे से वंदे भारत 02270 में बिना लाइट और एयर कंडीशनर के यात्री हैं। प्रीमियम प्राइस पर हमें लोअर क्लास की सर्विस दी जा रही है। इसके साथ उन्होंने दो फोटो भी शेयर की है। उनसे रेलवे ने जब समस्या के समाधान के लिए PNR नंबर और फोन नंबर मांगा तो उन्होंने मना कर दिया। बस समस्या के समाधान की बात कही।
तकनीकी खामी के चलते ट्रेन अपने निर्धारित समय 6.25 बजे की जगह 9.38 बजे पर वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची। यात्रियों ने स्टेशन पर पहुंच कर शिकायत की। बताया कि चलती ट्रेन में एक घंटा पहले लाइट ट्रिप कर गई। सभी किसी अनहोनी की आशंका से डर गए, लेकिन ट्रेन चलती रही और बिजली आती जाती रही। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वॉशरूम में पानी भी नहीं आ रहा था।
लखनऊ से छपरा जा रही स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में फाल्ट सुल्तानपुर स्टेशन से गुजरने के बाद ही शुरू हो गया। दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 मिनट की देरी से 2 बजकर 23 मिनट पर रवाना हुई। यह ट्रेन सुल्तानपुर अपने निर्धारित समय 4.07 बजे से 23 मिनट लेट 4.30 बजे पर पहुंची थी। इसका अगला स्टॉपेज 144 किलोमीटर दूर वाराणसी था। यात्रियों के अनुसार, सुल्तानपुर से ट्रेन के निकलते ही उसमें फाल्ट आ गया और लाइट ट्रिप कर गई। काफी देर बाद बिजली आई, पर फिर ट्रिप कर गई और पूरी ट्रेन में अंधेरा हो गया।
ऐसे में शाम 6.25 बजे पहुंचने वाली ट्रेन रात के 9.38 बजे पर करीब 3 घंटा 11 मिनट लेट से वाराणसी कैंट पहुंची। ट्रेन यहां से गाजीपुर अपने निर्धारित समय 7.35 बजे की जगह 3 घंटा 17 मिनट लेट 10.55 बजे पहुंची। वहीं, बलिया 11.47 बजे पर और छपरा 12.15 बजे रात में पहुंची।
त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 25 अक्टूबर से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया था। यह ट्रेन छपरा से लखनऊ के बीच चल रही। लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर, वाराणसी कैंट, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर होते हुए छपरा पहुंचती है। फिर इसी रूट से वापसी होती है।