Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर बाजार में रही रौनक, 200 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार
वाराणसी (रणभेरी): अक्षय तृतीया के महापर्व पर इस बार बनारस के लिए गोल्डन डे रहा। सराफा कारोबारियों ने जमकर चांदी काटी। कारोबारियों से मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 150 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद हुई। न केवल आभूषण बल्कि ऑटो मोबाइल, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग भी ज्यादा रही। कार और बाइक के शोरूम में देर रात तक चहल पहल रही। कई लोगों ने पसंदीदा मॉडल उपलब्ध न होने पर एडवांस बुकिंग कराई।
शनिवार को बाजार खुलने के साथ सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, तो चांदी की कीमत में भी 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. बताते चलें कि हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 200 रुपये तेजी के बाद 57150 रुपये हो गई है। इससे पहले 21 अप्रैल को इसकी कीमत 56950 रुपये थी। वहीं, 20 अप्रैल को इसका भाव 57150 रुपये था। 19 अप्रैल की कीमत 56950 रुपये थी। वहीं, 17 और 18 अप्रैल को सोने का भाव 57050 रुपये था। जबकि 16 अप्रैल को कीमत 57550 रुपये थी। अक्षय तृतीया पर सराफा दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों का आनाजाना लगा रहा। देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे। कारोबारियों के अनुसार, सोने और हीरे के आभूषण सर्वाधिक बिके। सहालग शुरू होने के पहले ही लोगों ने अक्षय तृतीय के मौके को खूब भुनाया और जमकर खरीदारी की। दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के ऑफर निकाल रखे हैं।