नोएडा सेक्टर-18 की बिल्डिंग में लगी भयानक आग, पांच लोगों ने खिड़की तोड़कर 12 फीट से नीचे लगा दी छलांग, इलाके में मची अफरा-तफरी

(रणभेरी): नोएडा के सेक्टर-18 स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। कृष्णा प्लाजा के बेसमेंट में आग लगी जिसके बाद यह पहले से होते हुए दूसरे फ़्लोर तक जा पहुंची। यहां बेसमेंट में काम कर रहे कुछ लोग जान बचाने के लिए ऊपर की तरफ भागे। पांच लोगों ने खिड़की का कांच तोड़कर 12 फीट से नीचे छलांग लगा दी। एक युवक के पैर में कांच और दूसरे के छाती में चोट लग गई। घटना की सूचना पर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
बिल्डिंग में धुआं न भरे इसलिए दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग के शीशे तोड़ दिए। पुलिस-दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे करीब 100 लोगों को बाहर निकाला। आग से एक युवती समेत सात लोग झुलस गए। इसमें 3 गंभीर हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है।
आग लगते ही मार्केट के आसपास अफरा-तफरी मच गई। आग लगने और धुआं भरने के बाद मार्केट से कई लोग नीचे कूद गए और इसमें कुछ चोटिल भी हो गए। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें लोग बिल्डिंग से कूदते हुए नजर आ रहे हैं। सेक्टर-18 की कॉमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग में 7 लोग घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए सेक्टर-27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 की आठ मंजिला कृष्णा बिल्डिंग में सभी लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे अचानक ग्राउंड फ्लोर की एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया। ऊपर के फ्लोर पर काम करने वाले लोग इधर-उधर भागने लगे। पांच लोग अपनी जान बचाने के लिए नीचे कूद पड़े। 12:05 मिनट पर आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को दी।
चार मिनट में पहली गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद 14 गाड़ियां और मौके पर पहुंच गईं। करीब 15 मिनट में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अंदर फंसे करीब 100 लोगों को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला। आग से एक युवती का हाथ और शरीर के अन्य हिस्से आग की चपेट में आ गए।
सूचना मिलने के बाद डीसीपी राम बदन सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग दूसरी बिल्डिंगों तक पहुंचती तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।