वाराणसी में छात्रा ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, पेपर खराब हुआ तो घरवालों ने लगाई थी फटकार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में अहरक गांव में रविवार रात को हाईस्कूल की छात्रा ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मृतका छात्रा के परिजनों ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा दे रही थी, लेकिन उसका एक पेपर खराब हो गया था।इसको लेकर घरवालों ने उसे डांट लगा दी थी। डांट के बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। बीती रात वह घर से निकली और ट्रेन की पटरी पर जाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।