अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डालने में नाला क्षतिग्रस्त

अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डालने में नाला क्षतिग्रस्त

वाराणसी(रणभेरी)। हर घर शुद्ध जल पहुंचने के लिए हर घर नल जल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए एलएनटी के द्वारा वाराणसी के हर एक ग्राम पंचायत में अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत राजातालाब रानी बाजार में बीते 15 से 20 दिनों से पूर्व हर घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डालने के दौरान भूमिगत नाले को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
पाइप लाइन डालने के बाद क्षतिग्रस्त नाले का मरम्मत कराए बिना ही कार्यदायी संस्था चली गयी। जिसके कारण वर्तमान समय में क्षतिग्रस्त भूमिगत नाला का गंदा पानी बाजार वासियों के घरों तक पहुँच गया है। घर से बाहर बाजार आने-जाने के लिए बाजार वासी गंदे पानी से होकर आने जाने को मजबूर है। वही रानी बाजार के रहने वाले ग्रामीण एडवोकेट प्रदीप कनौजिया ने बताया कि हमारे घर पर छोटे बच्चे वृद्ध माता पिता है। जो नाले के गंदे पानी से आने-जाने को विवश हैं। कई बार बच्चे इसमें गिर भी गए हैं। इतना ही नहीं बाजार का गन्दा पानी घर के सामने जमा है। जिससे बदबूदार दुर्गंध आने से खाना-पीना रहना दूभर हो गया है। बाजार वासियों का कहना रहा कि हर घर जल की जगह-हर घर गन्दा पानी का जमाव हो रहा है। एलएनटी कंपनी के कर्मचारियों के लापरवाही से ग्रामीणों,बाजार वासियों में आक्रोश है। वहीं बाजार वासियों के समस्या का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान रानी बाजार अनिल कुमार मोदनवाल ने खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाइन को क्षतिग्रस्त भूमिगत नाला के बनवाने संबंधित माँग पत्र सौंपकर अतिशीघ्र ग्रामीणों/बाजार वासियों के समस्या का समाधान कराने की माँग किया है। खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाइन अभिषेक सिंह का कहना रहा कि एलएनटी कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन डालने के दौरान भूमिगत नाला को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिली है।समस्या समाधान के बाबत भूमिगत नाला को अविलंब बनाने के लिए वाराणसी मुख्यालय पर भेज दिया हूँ। जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त भूमिगत नाला का मरम्मत करवा दिया जायेगा।