अब काशी विद्यापीठ करेगा वस्त्रों का निर्माण

अब काशी विद्यापीठ करेगा वस्त्रों का निर्माण

वाराणसी(रणभेरी)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की नीव स्वयं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने रखी थी, जिसका उद्देश्य स्वदेशी विचार एवं स्वदेशी आवरण के निर्माण के कार्य में भारत अग्रणी रूप से विश्व का नेतृत्व करे। इसी नेतृत्व की कड़ी में काशी विद्यापीठ के टेक्सटाइल्स एवं हैंडलूम टेक्नोलॉजी और फैशन डिजाइनिंग विभाग ने अपनी पहल की। इस उद्देश्य को तीव्र गति प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अमली जामा पहनाने का कार्य किया। महामहिम के निर्देशानुसार टेक्सटाइल्स एवं हैंडलूम टेक्नोलॉजी और फैशन डिजाइनिंग विभाग ने ज्ञानचंद मंदित बाल विद्यालय के बच्चों के लिए खादी का जैकेट तैयार किया, जिसे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने बच्चों को धारण करवाया। महात्मा गांधी के सशक्त भारत के सपनों को जीवन्त रूप देने को काशी विद्यापीठ ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है। टेक्सटाइल्स एवं हैंडलूम टेक्नोलॉजी और फैशन डिजाइनिंग विभाग अब विद्यापीठ के स्वदेशी विचारों से ओत-प्रोत विश्वविद्यालय के आवश्यक कपड़ों एवं वस्त्रों का निर्माण भी करेगा। इस दौरान कुलपति ने ज्ञानचंद मुरब्बावाला मंदित बाल विद्यालय एवं टेक्सटाइल और फैशन डाइजिंग विभागों का निरीक्षण व परीक्षण भी किया। साथ ही उन्होंने सूत बनाने से लेकर कपड़ों के निर्माण की बारिक जानकारी भी लिया। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, प्रो. संजय, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. संदीप गिरि आदि उपस्थित रहे।