सड़कों पर बह रहा हजारों लीटर पानी
वाराणसी(रणभेरी)। सेवापुरी विकास खंड के अमिनी गांव में जल निगम का हजारों लीटर पानी पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बह रहा है। पाइप लाइन बिजली का खम्भा गाड़ने के लिए गड्ढा खोदत समय टूट गई थी। स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमिनी गांव में पिछले 7 दिनों से जल निगम का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। विभागीय उदासीनता के कारण क्षतिग्रस्त पाइप से रोजाना हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है। इसके साथ ही यह जल जमाव का भी कारण बन रहा है। लोगों की परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जहां एक तरफ अमिनी से सटे गांवो में भूजल स्तर नीचे गिरता जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अपनी गांव में इस तरह पानी की बर्बादी प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जल निगम विभाग से की है, लेकिन जल ही जीवन का नारा देने वाला विभाग कार्रवाई की बजाए मौन साधे हुआ है। जिस जगह पाइप लाइन फटी है वहां के आस पास के लोगो को दिक्कत हो रही है। लोगों के घर के सामने पानी भर के कीचड़ हो गया है। वहीं, अमिनी ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से जल निगम का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। पानी रोड पर बह रहा है। विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।