काशी विद्यापीठ में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 14 परीक्षार्थी

काशी विद्यापीठ में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 14 परीक्षार्थी

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को एलएलबी की प्रवेश परीक्षा के दौरान 14 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। पहली पाली की प्रवेश परीक्षा में एलएलबी और बीए मास कम्युनिकेशन की प्रवेश परीक्षाएं शुरू हुईं। एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में 2112 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 413 अनुपस्थित जबकि 1699 अभ्यर्थी शामिल हुए। बीए मास कम्युनिकेशन की परीक्षा में 328 पंजीकृत थे, 231 परीक्षा में शामिल हुए और 97 अनुपस्थित थे। दूसरी पाली की परीक्षा बीएससी कृषि में 1006 पंजीकृत थे जिसमें 171 अनुपस्थित थे और 835 उपस्थित थे।

एमए इतिहास की परीक्षा में 449 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, 49 अनुपस्थित थे और चार सौ अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं छात्रों ने बताया कि एलएलबी प्रवेश परीक्षा के पहले ही उत्तर कुंजी वायरल हो गई थी। कई छात्र नेताओं ने अपने पास मोबाइल पर उत्तर कुंजी मौजूद होने का दावा भी किया। इस बारे में पूछे जाने पर कुलपति प्रो. एके त्यागी ने कहा कि एलएलबी प्रवेश परीक्षा में सख्त इंतजाम रहे। प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह पूरी तरह से गलत है।