वाराणसी में 12 साल की बच्ची का धर्म परिवर्तन, दो गिरफ्तार

सीपी के आदेश पर रात में हुई कार्रवाई, आरोपियों के पिता व बेटे की तलाश जारी
वाराणसी (रणभेरी): आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में 12 वर्षीय बच्ची के जबरन धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने सख्त कार्रवाई करते हुए देर रात मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी निहाल और एक अज्ञात महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि निहाल के पिता शरीफ और बेटे लालू की तलाश जारी है।
तीन महीने पहले बच्ची को उठाया गया था
पीड़ित पिता का आरोप है कि तीन माह पहले उसकी बेटी को निहाल जबरन अपने साथ ले गया था। जब वह उसे वापस लेने गया तो मोहल्ले के करीब 200 लोगों ने उसे घेर लिया और धमकियां दीं। आरोप है कि निहाल और उसके परिजनों ने कहा कि बच्ची का निकाह उनके मजहब में करवा दिया गया है और अब वह उनकी हो चुकी है।
जान से मारने की धमकी
पिता ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी थी – “यहां से चले जाओ वरना जहन्नुम पहुंचा देंगे काफिर।” मजबूर होकर वह वहां से लौट आया। उसने कई बार थाने में गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद सीपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की।
सीपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
पुलिस आयुक्त के आदेश पर रात में ही निहाल, उसके पिता शरीफ, बेटे लालू और एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आदमपुर एसओ वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपियों पर भा.दं.सं. की धारा 137(2), 351(2), 352, 191(2) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 5(3) के तहत केस दर्ज हुआ है। गिरफ्तार निहाल और महिला से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में लगातार कोनिया इलाके में दबिश दे रही हैं।