युवक की गला रेतकर हत्या- कटे गले को लेकर पहुंचा पिता के पास
गोरखपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी में देर रात 35 वर्षीय हरिकांत मद्धेशिया पुत्र भाष्कर मद्धेशिया की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी। युवक फेरी का काम करता था। देर रात उसकी मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद वह घर से निकल गया। वहां बदमाशों ने इसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ बांध दिया और गला रेत कर भाग गए। घटना के बाद किसी तरह युवक अपने घर पहुंचा और पिता को जगाने लगा। पिता ने उठकर अपने बेटे की हालत देखी तो वह घबरा गए। उसे लेकर तत्काल परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जब तक परिवार के लोग उसे लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने में जुटी है। मौके पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ विनय चौहान व फोरेंसिक टीम जमी हुई है। एएसपी ने कहा कि यह घटना हत्या की है। इसमें पुलिस को तमाम क्लू मिल गए हैं। हत्यारोपियों की तलाश जारी है।