योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, मुख्तार अंसारी की करीब 6.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, मुख्तार अंसारी की करीब 6.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की माफियाओं और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। पूर्व विधायक बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की करीब 6.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई। यह कार्रवाई सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर और फतेहउल्लाहपुर में स्थित दो जमीनों पर हुई। एसपी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी ने बताया की पिछले 30-40 दिनों में अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।उन्होंने बताया कि दो अगस्त को थाना  मुहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक ने  विवेचक प्रेषित किया गया। जिसके आख्या पर तीन अगस्त को अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हुई। कुर्क की गई संपत्ति मुख्तार की पत्नी आफ्सा अंसारी के नाम से शहर के मोहल्ला रजदपुर और फत्तेउल्लहपुर में है। रजदेपुर देहाती में  0.394 हेक्टेयर और फत्तेउल्लाहपुर में 1.507 हेक्टेयर भभूमि है