योगी कैबिनेट बैठक में नगर निगम का बॉन्ड जारी करने के लिए मिली मंजूरी, सिगरा में बनेगा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स

योगी कैबिनेट बैठक में नगर निगम का बॉन्ड जारी करने के लिए मिली मंजूरी, सिगरा में बनेगा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स

वाराणसी (रणभेरी): प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को  कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में  कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें वाराणसी के साथ ही प्रयागराज और आगरा नगर निगम के बॉन्ड को मंजूरी मिल गई है। प्रयागराज में कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद काशी वैश्विक पटल पर छा रहा है। ऐसे में यहां नगर निगम बॉन्ड जारी करेगा। 

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र के साथ-साथ वाराणसी में भी नीति आयोग के सहयोग से विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही वाराणसी विध्य क्षेत्र का गठन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है।  नगर निगम का बॉन्ड जारी करने के लिए योगी कैबिनेट की मुहर लग गई है। सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक बॉन्ड जारी हो जाएगा। पहले चरण में 29 करोड़ के बॉन्ड जारी होंगे। नगर निगम के अनुसार पहले चरण में सिगरा में बनने वाले 29 करोड़ के व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स की स्वीकृति मिल चुकी है। यहां 2800 वर्ग मीटर में कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसकी लागत 36 करोड़ रुपये है। बॉन्ड से 29 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।