बिजली विभाग की लापरवाही: छत पर लटका था 11 हजार वोल्ट का तार, करंट के चपेट में आने से युवक की मौत

चंदौली (रणभेरी): चंदौली में शनिवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। दर्दनाक मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। युवक छत पर कुछ काम कर रहा था। बिजली विभाग का 11 हजार वोल्ट का तार छत से होकर गुजरा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं इस घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है। यह घटना चकिया क्षेत्र के लालपुर गांव की है।
लालपुर गांव निवासी नागेश्वर के घर के ठीक ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा है। नागेश्वर के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों को तार हटाने के लिए आवेदन किया था। बावजूद इसके तार नहीं हटाया गया। इसी बीच शनिवार की सुबह नागेश्वर का पुत्र शिवम (20) किसी काम से छत पर गया था। वह काम कर रहा था, इसी बीच उसका हाथ हाईटेंशन तार से छू गया। इससे वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
आनन- फानन परिवार वालों ने उसे किसी तरह तार से छुड़ाया और जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। इस संबंध में सीओ चकिया राजीव सिसौदिया ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।