काशी में विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे, धुंध और कोहरा छाया, 7 डिग्री तक लुढ़का पारा

काशी में विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे, धुंध और कोहरा छाया, 7 डिग्री तक लुढ़का पारा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में प्रचंड ठंड पड़ रही है। आज कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे है। कहीं-कहीं तो 20 मीटर आगे की बिल्डिंग तक नहीं दिख रही है। घाट पर आए लोगों को गंगा के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। आज वाराणसी में सुबह 10 बजे तक भी यही आलम है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे आ गई है। ठंड काफी भयानक पड़ रही है। कोहरे ने सड़कों पर आवाजाही को सीमित कर दिया है। चंद समय के लिए निकलने वाली दिन की धूप भी बेअसर साबित हाे गई है।

बाहर निकलकर दो कदम चलना भी दूभर है। आलम यह है कि लोग अब घर से ही नहीं, बल्कि रजाई और कंबल से भी बाहर निकलने में संकोच कर रहे हैं। बाहर विचरते लोग हर तरफ लोग थर-थर कांपते दिख रहे हैं।ठंड ने पूरे उत्तर भारतीयों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं, वाराणसी में अब तो कई जगह अलाव जलाने के लिए लकड़ियां कम पड़ने लगी हैं। इंसान के साथ जानवर भी आग के करीब ही घूमते नजर आ रहे हैं। वाराणसी में आज सुबह का तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। यह आज वाराणसी का मिनिमम टेंप्रेचर है। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।