विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया 28वां शतक, बनाए कई रिकॉर्ड
(रणभेरी): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाया है। कोहली का यह शतक 1204 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद आया है। यह उनके टेस्ट करियर का 28वां शतक है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 75वां शतक है। विराट कोहली ने करीब 3 साल का लंबा इंतजार खत्म किया है, कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में निकला था। ऑस्ट्रेलिया के सामने जब टीम इंडिया को उनके कमाल की जरूरत थी, तब कोहली ने सेंचुरी का सूखा खत्म किया है। विराट कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में सेंचुरी 22 नवंबर, 2019 को बनाई थी। जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी। यानी विराट कोहली के बल्ले से कुल 1205 दिनों के बाद टेस्ट सेंचुरी निकली है, टी-20 और वनडे के बाद विराट कोहली ने अब टेस्ट में भी सेंचुरी का सूखा खत्म किया है। विराट कोहली ने 23 मैच और 41 पारी बाद टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली है।वनडे में आठ-आठ शतक लगाए हैं।