कोलकाता नगर निगम चुनाव में हिंसा; पोलिंग बूथ के बाहर बम ब्लास्ट
(रणभेरी): पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता में रविवार सुबह नगर निगम चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा में जारी है। मतदान के लिए लोग अपने-अपने बूथों पर पहुंच रहे हैं। चुनाव के मद्देनजर पूरे कोलकाता और आसपास के शहरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। हालांकि, कुछ जगहों पर बम विस्फोट और हिंसा की भी खबरें सामने आ रही हैं। चुनाव के दौरान टॉकी बॉयज स्कूल में पोलिंग बूथ के बाहर देसी बम फेंका गया। इसमें एक वोटर घायल हो गया। वोटर को पैर में चोट लगी है। कोलकाता में कुल 1,776 पोलिंग बूथ पर वोटिंग चल रही है। अभी तक दो स्थानों पर बम फेंके गए हैं। एक सियालदह और दूसरा वार्ड नंबर 36 में बम विस्फोट की खबर है। नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए जारी मतदान में सुबह नौ बजे तक 10.86 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस चुनाव के लिए मतगणना 21 दिसंबर यानी मंगलवार को की जाएगी।
- निर्वाचन आयोग ने घटना के बाद पुलिस से मांगी रिपोर्ट
- अधिकारी ने कहा कि दो बम फेंके गए और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
- सियालदह और वार्ड नंबर 36 के टाकी ब्वॉयज स्कूल के बाहर देसी बम से हमला किया गया है।
- कोलकाता के सियालदह इलाके में चुनाव के दौरान देसी बम फेंके जाने से तीन मतदाता घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
- टाकी ब्वॉयज स्कूल में मतदान केंद्र के बाहर कच्चा बम फेंका गया
- बम फेंकने के दौरान एक मतदाता घायल हो गया
- सुबह नौ बजे तक 10.86 प्रतिशत मतदान हुआ
- कोलकाता में शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान