फर्रुखाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात, शोहदों ने महिला पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मौत

(रणभेरी): फर्रुखाबाद जिले में 6 सितंबर को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। आधा दर्जन शोहदों ने दिनदहाड़े 33 वर्षीय महिला पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला ने हिम्मत दिखाते हुए खुद स्कूटी स्टार्ट की और निजी अस्पताल पहुंची, लेकिन इलाज के दौरान रविवार रात उसने दम तोड़ दिया।
कैसे हुई वारदात
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव झिझुकी निवासी निशा (33), जो फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर में किराए के मकान में दो बेटों के साथ रहती थी, 6 सितंबर की सुबह दवा लेने निकली थी। गणेशपुर स्कूल के पीछे सुनसान रास्ते पर नगला जैतपुर निवासी दीपक व उसके पांच साथियों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि दीपक बोतल में पेट्रोल लेकर आया था। उसने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गया।
पिता ने सुनाई आपबीती
निशा के पिता बलराम सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल से डॉक्टर ने फोन कर सूचना दी थी। जब वह पहुंचे तो बेटी पूरी तरह झुलसी हुई हालत में तड़प रही थी। निशा ने उन्हें बताया कि दीपक और उसके साथी ही उसे जलाकर भागे थे। बाद में गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर भी रह गए दंग
द सर्च अस्पताल के डॉक्टर संजय सिंह चौहान ने बताया कि महिला जली हालत में खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंची थी। उसकी बॉडी का दो-तिहाई हिस्सा जल चुका था। वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर धीरेंद्र सिंह चौहान ने भी उसके परिजनों को सूचना दी थी।
पुलिस की कार्रवाई
फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी राजेश राय ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर दीपक समेत पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।