रिंग रोड से जुड़ेगा मोहनसराय-लहरतारा सिक्सलेन

रिंग रोड से जुड़ेगा मोहनसराय-लहरतारा सिक्सलेन

वाराणसी (रणभेरी): मोहनसराय-लहरतारा सिक्सलेन से भी रिंग रोड को फोरलेन सड़क के माध्यम से जोड़ा जाएगा। चांदपुर चौराहे से भदोही मार्ग पर अकेलवा चौराहे से 500 मीटर आगे तक सीमेंटेड फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। रिंग रोड से लिंक होने वाली इस सीसी रोड को तैयार करने में 131 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। फिलहाल लोक निर्माण विभाग के इस काम का शिलान्यास 15 दिसंबर से पहले वाराणसी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की तैयारी चल रही है। चांदपुर चौराहे से रिंग रोड की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अब भदोही मार्ग को अकेलवा चौराहे से आगे तक फोरलेन किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से निविदा जारी कर दी गई है और उम्मीद है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक कार्यदायी संस्था का चयन कर काम शुरू कराया जाएगा। 

प्रदेश की कैबिनेट ने चांदपुर चौराहे से भदोही मार्ग (स्टेट हाईवे-87) को 8.6 किलोमीटर तक फोरलेन किया जाएगा। ऐसे में शहर के मंडुवाडीह, भिखारीपुर, लंका सहित इस क्षेत्र के लोगों का रिंग रोड के जरिए विभिन्न जगहों पर जाना आसान हो जाएगा। यहां बता दें कि मोहनसराय से बौलिया तक की सड़क को सिक्सलेन बनाया जाना है। इसके साथ ही पूरी सड़क के दोनों किनारों पर सात मीटर की सर्विस लेन भी होगी। चांदपुर चौराहे से अकेलवा चौराहे तक बनने वाली आठ किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़क को सीमेंट और कंक्रीट से तैयार किया जाएगा। दरअसल, लोहता बाजार और उसके आसपास जलभराव की समस्या के चलते यहां सड़क नहीं टिकने की शिकायत है। इसके साथ ही बाजार और अन्य क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या को हमेशा के लिए समाप्त करने के लिए भी वर्तमान सड़क से करीब एक फीट की ऊंचाई पर इस सड़क को बनाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसके अग्रवाल ने कहा कि  चांदपुर चौराहे से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क का टेंडर जारी किया गया है। इसके साथ ही मोहनसराय से बौलिया सिक्सलेन पर कार्यदायी संस्था चयन की प्रक्रिया की जा रही है। दिसंबर तक काम शुरू होने की उम्मीद है।