Varanasi: गिल्ट बजार चौराहे के पास धंस गई सड़क, 12 फीट गहरा हुआ गड्ढा; सीवर लीकेज की जांच शुरू

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के गिल्ट बजार चौराहे के पास बृहस्पतिवार को स्कूल के सामने बीच सड़क पर लगभग 12 फीट गहरा गड्ढा हुआ। आनन- फानन में यहां पुलिस बैरिकेड लगाया गया। धंसी सड़क के मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया की सड़क धंसने का कारण नीचे से जा रही सीवर की पाइप लाइन का लीकेज करना है। पाइप लाइन में लीकेज के कारण सड़क धंस गई। जलकल विभाग को बुलाया गया है। सड़क के नीचे ट्रेस करके पता किया जा रहा है कि सीवर पाइप लाइन कहां से लीक कर रहा है। फिलहाल, बालू डालकर गड्ढे को बराबर किया जा रहा है। पिछले दो दिन पहले तेज बारिश की वजह से गिलट बाजार तिराहे पर सड़क धंसी थी। उसकी वजह भी सीवर लाइन की समस्या रही।
बता दें कि पिछले तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद शहर की अधिकांश सड़कें धंस गईं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए। गिट्टियां उखड़ गईं। जहां सड़कों पर दो से तीन इंच के गड्ढे थे, अब उनकी गहराई 12 इंच हो गई है। इनका असर शहर की यातायात पर भी पड़ रहा है। आकाशवाणी से महमूरगंज मार्ग के दोनों तरफ की स्थिति खराब है।
वाराणसी का सांसद बनने के साथ प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने वाले पीएम मोदी सितंबर 2015 में वाराणसी आए थे। जन्मदिन के अगले दिन पीएम मोदी ने बाबतपुर से कचहरी तक लगभग 17 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क मार्ग और रिंग रोज फेज 1 की आधारशिला बरेका में रखी थी। तय समय से एक वर्ष की देरी से निर्माण कार्य पूरा हुआ। वाराणसी बाबतपुर फोरलेन के निर्माण पर 629 करोड़ से अधिक की लागत आई।
तीन वर्ष दो महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 15वें दौरे पर सितम्बर में इसे जनता को समर्पित किया था।वाराणसी का सांसद बनने के साथ प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने वाले पीएम मोदी सितंबर 2015 में वाराणसी आए थे। जन्मदिन के अगले दिन पीएम मोदी ने बाबतपुर से कचहरी तक लगभग 17 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क मार्ग और रिंग रोज फेज 1 की आधारशिला बरेका में रखी थी। तय समय से एक वर्ष की देरी से निर्माण कार्य पूरा हुआ।वाराणसी बाबतपुर फोरलेन के निर्माण पर 629 करोड़ से अधिक की लागत आई। तीन वर्ष दो महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 15वें दौरे पर सितम्बर में इसे जनता को समर्पित किया था।