मेरठ से वाराणसी के लिए वंदेभारत ट्रेन का संचालन शुरू, यात्रियों को मिलेगा अयोध्या और काशी विश्वनाथ धाम का लाभ

वाराणसी (रणभेरी): मेरठ से वाराणसी के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन बुधवार से शुरू हो गया है। ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को अब अयोध्या में श्रीरामलला और वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन का अवसर भी आसानी से मिल सकेगा। रेलवे के मुताबिक, नई सुविधा से यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की संभावना है।
पहले दिन ही 277 यात्रियों ने की बुकिंग
ट्रेन (संख्या 22490) बुधवार सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और शाम 6:25 बजे वाराणसी जंक्शन पहुँची। वहीं, वाराणसी से मेरठ लौटने वाली वंदेभारत (ट्रेन संख्या 22489) का प्रस्थान समय सुबह 9:10 बजे तय है। पहले ही दिन 277 यात्रियों ने सीटें बुक कराई थीं।
783 किलोमीटर की दूरी, छह दिन चलेगी ट्रेन
वंदेभारत ट्रेन मेरठ से वाराणसी के बीच 783 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) दोनों ओर से चलेगी। ट्रेन में 440 सीटों वाला चेयरकार और 52 सीटों वाला एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है।
यात्रियों की बढ़ी सुविधा, हापुड़ पर भी ठहराव
पहले यह वंदेभारत ट्रेन केवल मेरठ से लखनऊ तक ही चलती थी। अब इसे वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही, यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुसार हापुड़ जंक्शन पर भी इसका ठहराव शुरू कर दिया गया है।
मेरठ से वाराणसी शेड्यूल
मेरठ सिटी – 6:35 AM
हापुड़ – 7:10 AM
मुरादाबाद – 8:35 AM
बरेली – 10:04 AM
लखनऊ – 1:45 PM
अयोध्या – 3:53 PM
वाराणसी – 6:25 PM
वाराणसी से मेरठ शेड्यूल
वाराणसी – 9:10 AM
अयोध्या – 11:40 AM
लखनऊ – 1:40 PM
बरेली – 5:13 PM
मुरादाबाद – 6:50 PM
हापुड़ – 8:10 PM
मेरठ – 9:05 PM
किराया/ कैटरिंग चार्ज सहित
मेरठ–वाराणसी: चेयरकार ₹1915, एग्जीक्यूटिव क्लास ₹3525
मेरठ–अयोध्या: चेयरकार ₹1605, एग्जीक्यूटिव क्लास ₹2900
मेरठ–लखनऊ: चेयरकार ₹1365, एग्जीक्यूटिव क्लास ₹2425
श्रद्धालुओं और पर्यटकों को होगा लाभ
मेरठ से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस रूट पर वंदेभारत के शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। खासकर श्रद्धालु अब एक ही यात्रा में रामलला और बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे।