वाराणसी: स्कूल में 7 साल के बच्चे पर गिरी खौलती दाल, 30% झुलसा, टीचर बोलीं -'घर में जलता तो क्या करती, अब जाओ इलाज कराओ'

वाराणसी: स्कूल में 7 साल के बच्चे पर गिरी खौलती दाल, 30% झुलसा, टीचर बोलीं -'घर में जलता तो क्या करती, अब जाओ इलाज कराओ'

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के फूलवरिया वार्ड स्थित पहलुकापुरा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को मिड-डे मील के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कक्षा 1 में पढ़ने वाला 7 वर्षीय छात्र ऋषभ खौलती दाल गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद कबीरचौरा अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर में मिड-डे मील वितरण के समय ऋषभ लाइन में खड़ा था। तभी एक अन्य बच्चे ने खेल-खेल में उसे धक्का दे दिया। संतुलन बिगड़ने से वह खौलती दाल के भगौने के पास गिर पड़ा और गरम दाल उसके पैरों पर गिर गई। घटना में रसोइया को भी हल्की चोट आई है।

परिजनों का आरोप

बच्चे की दादी उषा देवी ने आरोप लगाया कि घटना के समय टीचर लापरवाह थीं। जब उन्होंने शिक्षक से सवाल किया तो जवाब मिला – “घर में जल जाता तो क्या करतीं, हो गया अब इलाज कराओ।”
उषा देवी ने बताया कि स्कूल से किसी ने अब तक बच्चे का हालचाल तक नहीं लिया।

पिता ने उठाए सवाल

दिव्यांग पिता संतोष सोनकर ने कहा – “अगर बच्चे को धक्का दिया गया था तो सिर्फ पैर ही क्यों जला, हाथ और शरीर के अन्य हिस्से क्यों नहीं? यह स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।” उन्होंने दोषी शिक्षक व प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की है।

स्कूल का पक्ष

स्कूल के सहायक अध्यापक जफर ने बताया कि घटना के समय वे स्कूल से बाहर थे। रसोइया ने उन्हें बताया कि दाल बांटते वक्त बच्चा धक्का लगने से भगौने के पास गिर गया। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार ऋषभ 30% तक झुलस गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है। वह दर्द से कराह रहा है और चल-फिर नहीं पा रहा है।