नर्स संग अप्नाकृतिक दुस्कर्म, किया रूह कंपाने वाला काम

नर्स संग अप्नाकृतिक दुस्कर्म, किया रूह कंपाने वाला काम

कानपुर। स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही स्टॉफ नर्स को दो महिलाओं व दो युवकों ने रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि इसके बाद उसे झाड़ियों में ले गए। जहां उसे बंधक बनाकर मारपीट कर दुष्कर्म किया। स्टॉफ नर्स का आरोप है कि उसकी नकदी, मोबाइल भी आरोपियों ने छीन लिया। महिला के चीखने-चिल्लाने पर उक्त लोग उसके अंदरुनी अंग में मिर्ची डालकर भाग गए। कानपुर देहात के मूसा नगर थाना क्षेत्र की एक महिला चुर्खी थाना क्षेत्र के एक पीएचसी में स्टॉफ नर्स हैं। गुरुवार सुबह वह स्कूटी से ड्यूटी के लिए निकली थीं। तभी थाना क्षेत्र के मुसमरिया मोड़ के पास दो महिलाओं व दो पुरुषों ने उन्हें रोका और स्कूटी से गिराकर झाड़ियों में ले गए। जहां उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया गया। बचाव के लिए चीखने-चिल्लाने पर उसके अंदरुनी अंग में मिर्ची डाल दी। महिला की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल व नकदी लेकर भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने महिला से जानकारी ली और उसे अस्पताल पहुंचाया।
 वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि पीएचसी के पास रहने वाली महिला नर्स पर अपने पति के साथ संबंध पर शक करती है। इसे लेकर कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था और महिला ने नर्स को देख लेने की धमकी दी थी। इसी का बदला लेने के लिए घटना अंजाम दी है। जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी