Azamgarh: श्रद्धालुओं को ले कर प्रयागराज जा रही बस खाई में गिरी, चालक समेत 10 लोग घायल
आजमगढ़ (रणभेरी): आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला बाईपास पर बुधवार की देर रात करीब 11 बजे श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही बस खाई में पलट गई, जिससे उसमे सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को रानीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां से कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ।
घायलों में जहानागंज थाना के पटवा निवासी दीपांशु सिंह (22) पुत्र अजय सिंह, रानी की सराय के टिल्लू (32) पुत्र रमेश, सुभाष सिंह (32) पुत्र नगेंद्र सिंह, निशा (30) पत्नी पिंटू, रमेश (35) पुत्र मिठाई लाल, फरिहां के रामलाल (56) पुत्र रामसकल, शेखपुर के रविंद्र यादव (50) पुत्र घुरहू, फरिहां के घनश्याम विश्वकर्मा, हितलाल सहित दस लोग शामिल हैं।