ट्रक ने स्कॉर्पियों में मारी टक्कर, आठ बच्चों समेत 15 लोग घायल
मिर्जापुर । जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां ट्रक ने स्कॉर्पियों में टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियों सवार आठ बच्चे समेत 15 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। स्कॉर्पियों सवार कीछौछा दरगाह शरीफ से दर्शन कर मध्य प्रदेश लौट रहे थे।