वाराणसी में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, ऑनलाइन बिजनेस पर अंकुश लगाने की मांग

वाराणसी में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, ऑनलाइन बिजनेस पर अंकुश लगाने की मांग

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के व्यापारियों का कहना है कि ई-बिजनेस के कारण खुदरा व्यापार चौपट हो रहा है। खुदरा व्यापार को पुनर्जीवित करने और ऑनलाइन ट्रेडिंग पर अंकुश लगाने की मांग लेकर मंगलवार की सुबह वाराणसी के बुलानाला स्थित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के समीप व्यापारियों ने प्रदर्शन किया।

उपरोक्त कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए मंडलीय अध्यक्ष विजय कपूर, मंडलीय महासचिव मुकेश जायसवाल, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री अनिल केशरी, विशेष आमंत्रित सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के खुदरा व्यापार को ई-व्यापार पूरी तरह से निगल रहा है। इसे अगर रोका नहीं गया तो देश के ज्यादातर दुकाने बंद हो जाएंगे। इससे जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। ऑनलाइन ट्रेडिंग से देश के 7 करोड़ व्यापारियों का व्यापार क्षतिग्रस्त हो रहा है। 100, 200 का सामान भी ऑनलाइन ट्रेडिंग से खरीदा जा रहा है। 

ऑनलाइन व्यापार से नाराज खुदरा व्यापारी प्रदर्शन पर उतर आए हैं। ई-व्यापार के कारण चौपट हो रहे खुदरा व्यापार को पुनर्जीवित एवं ऑनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर व्यापारी नेताओं ने हाथों में तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन किया।