मोबाइल की दुकान से चोरों ने उड़ाया ढाई लाख का माल, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर के समीप एक मोबाइल शॉप को चोरों ने बुधवार की रात निशाना बनाया। दुकान से दो से ढाई लाख रुपये का माल पार कर दिया। घटना की सूचना सुबह तब हुई दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा। जानकारी होने के बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौका-मुआयना करने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही। हुकूलगंज निवासी मनीष की मोबाइल की दुकान कैंट रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर के समीप है। रोज की भांति मनीष बुधवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने दुकान का ताला चटकाकर लगभग ढाई लाख के मोबाइल व अन्य सामानों पर हाथ साफ किया है। गुरुवार की सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो सामान बिखरा देखकर हतप्रभ रह गए। बताया कि लगभग दो से ढाई लाख का माल गायब है। उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मौका-मुआयना करने के साथ ही छानबीन में जुटी रही