आयुर्वेदिक घृतकर्म के परहेज पर हैं इन दिनों वीडीए के वीसी साहब

आयुर्वेदिक घृतकर्म के परहेज पर हैं इन दिनों वीडीए के वीसी साहब

वाराणसी (रणभेरी): जाड़े को विदा लिए पंद्रहियन गुजर गए, बावजूद इसके वीडीए के अपने वीसी साहब है कि कंबल से मुंह उघारने को तैयार ही नहीं। वजह जानने की गरज से मातहतों को कुरेदा तो सीक्रेट इन्फोर्मेशन मिली की काशी के ही किसी वैद्यराज की सलाह पर साहब इन दिनों पंचकर्म की तर्ज वाले "घृतकर्म" का निर्वहन कर रहे हैं। पूरी तरह परहेज पर जी रहे हैं, अन्न-फ़लादी आहार त्यागकर बस कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं। वैद्यराज ने बताया है कि "सील प्लस डील" जैसी अति प्रभावी औषधियों से संपृक्त घी अगर लगातार कंबल ओढ़कर पिया जाए तो रोगी की ही नहीं बल्कि उसकी सात पुश्तों को बदहजमी कतई नहीं होगी। आरोग्य भी टनाटन रहेगा।

सो अपने साहब ने डिसाइड कर लिया है कि सिर्फ काशी में ही नहीं, जहां कहीं भी डेरा गिरेगा, रेत से भी घी निचोड़ेंगे, सील और डील जैसी वन औषधियों की भी खोज होगी और जिस जगह जरूरत होगी वहां पीत