'मोदीराज में भारत को लेकर विश्व की सोच में परिवर्तन हो रहा है' लखनऊ में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

'मोदीराज में भारत को लेकर विश्व की सोच में परिवर्तन हो रहा है' लखनऊ में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

(रणभेरी): रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कई विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया। विकास योजनाओं की आधारशिला रखते हुए राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। कहा कि पिछले आठ वर्षों में भारत को लेकर दुनिया के दूसरे देशों की सोच बदली है। हमारी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बढ़ी है। मैं अलग-अलग देशों की यात्रा पर जाता हूं और लोगों से बात करता हूं। मैं महसूस करता हूं कि अब भारत को लेकर विश्व की सोच बदल रही है।उन्होंने कहा कि पहले वैश्विक मंचों पर हमारी आवाज को गंभीरता से नहीं लिया जाता था पर अब जब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है और बहुत गंभीरता से सुनती है। यह आज के भारत की ताकत है। राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी की भी सराहना की और कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिस तरह से यहां विकास का कार्य किया और कानून-व्यवस्था बनाया है उसकी जितनी में प्रशंसा की जाए वह कम है।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम  हो रहा है, वह दिन दूर नहीं कि हमारा उत्तर प्रदेश न्यू जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हिंदुस्तान के सभी राज्यों से आगे होगा। हमारी कोशिश होगी कि लखनऊ में जल्द ही 5G स्पेक्ट्रम रोल ऑउट हो जाए। जब भी 2G,3G,4G,5G स्पेक्ट्रम की बात आती है तो हमें कांग्रेस के समय के घोटाले की याद आती है, लेकिन आप