बच्चों के सर पर लटक रही मौत की दीवार

बच्चों के सर पर लटक रही मौत की दीवार

नगर निगम के विकास की हकीक़त बयान कर रहा है रामघाट बालिका विद्यालय

वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी स्कूलों के बेहतरीन होने के लाख बड़े-बड़े दावे कर ले लेकिन हकीक़त तो यही है कि सूबे में सरकारी स्कूलों के भवनों से लेकर शिक्षा व्यवस्था तक की स्थिति अत्यंत बदतर होती जा रही है। यहाँ हम बात कर रहे है वाराणसी नगर निगम अंतर्गत कोतवाली जोन के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामघाट की जिसकी जर्जर दीवारें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सर पर मौत बनकर लटक रही है। नगर निगम के लिए यह शर्मनाक है कि रामघाट मोहल्ले में स्थित बालिकाओं का यह विद्यालय वाराणसी नगर निगम का एक मात्र महिला विद्यालय होते हुए भी अत्यंत दयनीय स्थिति को प्राप्त है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम का एक मात्र महिला विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक रामघाट बालिका विद्यालय योगी सरकार की हकीक़त बयान करने के लिए काफी है। 

राजमंदिर वार्ड के रामघाट मोहल्ले में स्थित रामघाट बालिका विद्यालय की बाहरी दीवारे अत्यंत जर्जर स्थिति में फट कर बाहर की तरफ लटक रही है जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों सहित राहगीरों को भी इस बात का डर है कि यदि अचानक यह दीवार गिर गयी तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है। नगर निगम वाराणसी जिस प्रकार समय-समय पर यूपी सरकार की समीक्षा बैठकों में अपनी ही पीठ थप-थपा कर विकास की नयी इबारत लिखने का दावा करके झूठी वाह-वाही लुटती है। इसके ठीक विपरित शहर में दर्जनों ऐसी सरकारी इमारते हैं जो अपने आस-पास के लोगो के लिए ही खतरे का सबब बनी हुई है। विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले नगर निगम का स्वयं का विद्यालय लोगों के जान का दुश्मन बना बैठा है जिसके लिए नगर निगम के बेपरवाह अधिकारियों को कोइ सारोकार नहीं है। रामघाट बालिका विद्यालय की जर्जर हो चुकी बाहरी दीवार एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है जिसे लेकर क्षेत्रिय जनता में भी आक्रोश पनप रहा । लेकिन हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में है। 

  • स्थानी निवासी बयान 

 “विद्यालय की दीवार गिर रही है जिसके लिए हम लोगों ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को पत्र भी लिखे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसकी सूचना हम लोगों ने स्थानीय पार्षद अजीत सिंह को भी दी ताकि कोई भी बड़ा हादसा हो उससे पहले दीवार की मरम्मत का कार्य हो जाए। - नितेश कुमार गुजराती

ज्यादा डर बच्चों और बुजुर्ग लोगो का है जो आराम से चलते हैं। हादसे के वक्त भाग नहीं सकते हैं। इसके चपेट में आ गए तो हादसे को टाला नहीं जा सकता है। कोई भारी दुर्घटना हो जायेगी। - अंकित जोशी

स्कूल की दीवार को चूहों ने अपना घर बना रखा है। दीवार कमजोर होकर गिरने को तैयार है। कोई घटना हो इससे पहले नगर निगम को इसका निदान कराना चाहिए। यहाँ से गुजरते लोग नगर निगम को बोलते नहीं थकते। - शरद जायसवाल