अजीत सिंह ने किया दक्षिणी में 'डोर टू डोर कैंपेन'

अजीत सिंह ने किया दक्षिणी  में 'डोर टू डोर कैंपेन'
  • मतदाताओं को बताई 'आम आदमी पार्टी ' की योजनाएं 
  • वोट करने को लेकर मतदाताओं किया जागरूक 

वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सूबे की सियासी पार्टियां अलर्ट मोड में आ गई है। हालांकि, कोरोना के चलते रैलियों और सभाओं पर रोक है, ऐसे में आम आदमी पार्टी ने यूपी में हर घर तक पहुंचने के लिए नया अभियान 'डोर टू डोर कैंपेन' शुरू किया है। इस जनसंपर्क अभियान के तहत 'आप' सभी विधानसभा सीटों पर घर-घर जाकर लोगों को खुद से अवगत कराते हुए पार्टी की योजनाओं के बारे में बता रहे है इसी क्रम में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 12 जनवरी 2022 को वाराणसी शहर दक्षिणी के भावी उम्मीदवार "अजीत सिंह" एवं आम आदमी पार्टी के साथियों के साथ कोनिया क्षेत्र में जन जन तक पहुंच कर डोर टू डोर अभियान के तहत जनसंपर्क किया तथा लोगों को पार्टी द्वारा किए गए कार्यों एवं अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए वादों के बारे में जनता को बताया। साथ ही जनता से झाड़ू पर वोट डालने का अनुरोध किया गया। 

राजमंदिर और पियरी कला वार्ड में 'आप' की कमेटी का हुआ गठन

हर दक्षिणी विधानसभा के पियरी कला वार्ड में आम आदमी पार्टी की नई वार्ड कमेटी का गठन तुषार एकलक्ष्य एकेडमी में किया गया। वहीं मंगलवार रात दिनांक 11/01/22 को अपने राजमंदिर कार्यालय में दक्षिणी की एक अहम मीटिंग रखी गई। जिसमे मोहित शर्मा को वार्ड प्रभारी और डब्लू कन्नौजिया को अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान शहर दक्षिणी विधान सभा के प्रत्याशी अजीत सिंह की उपस्थति में निम्न पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया, जिसमें चंदन सिंह को वार्ड अध्यक्ष, संजीव जायसवाल को वार्ड उपाध्यक्ष एवं रोशन यादव को वार्ड सचिव की जिम्मेदारी दी गयी। वार्ड कमेटी के गठन के पश्चात नव नियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसका सच्चे मन से निर्वहन किया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी के विचारों का प्रचार-प्रसार कर वार्ड स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान किया जाएगा।