हत्यारोपी ने फ़ोन कर पूछा-सुधीर मरा या नहीं
- एक थप्पड़ युवक की बनी हत्या की वजह
- एलानिया मर्डर के बाद सपा नेता की चाकू से गोदकर हत्या
(रणभेरी): मेरठ से एक ऐसी घटना सामने आयी है। जहां एक थप्पड़ युवक की हत्या की वजह बन गयी है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव में शुक्रवार को थप्पड़ का बदला लेने के लिए प्रसपा नेता की तहेरे भाई ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपित सरेआम हत्या कर आराम से भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में लिया है।
शोभापुर निवासी सुधीर कुमार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में जिला युवा इकाई में सचिव थे। वह प्लंबर का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले सुधीर और चचेरे भाई कमलदीप के परिवार के बच्चों में खेलते समय विवाद हो गया था। इसके बाद सुधीर और कमलदीप में भी कहासुनी हो गई।
बताया जा रहा है कि सुधीर ने घर का दरवाजा बंद कर चुप्पी साध ली थी, लेकिन आरोपी ने धमकी दी थी कि वह हत्या कर देगा। शुक्रवार को कमलदीप ने सुधीर को घर में अकेला देखकर चार-पांच साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोप है कि कमलदीप ने सुधीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। इसमें सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजन खून से लथपथ सुधीर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया। सुधीर के भाई चंद्रकिरण की तहरीर पर कमलदीप और उसके भाई सोनू, ससुर सतीश, सास शीला व पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
बच्चों को लेकर विवाद के बाद हत्या करने के बाद आरोपी कमलदीप ने अपने मुंहबोले भाई सोनू को कॉल की। वह बोला कि सुधीर मरा या नहीं, मुझे बताओ। इसका पता चलने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में गहरी नाराजगी है। इस बारे में उन्होंने एसपी सिटी विनीत भटनागर और थाना पुलिस को भी जानकारी दी। सुधीर के परिजनों ने कहा कि कमलदीप को ऐसी सजा दी जाए ताकि वह भी उनका दर्द समझ सके।
पुलिस ने बताया कि हत्या में नामजद ससुर सतीश कुमार को पकड़ लिया गया। वहीं नामजद आरोपी जितेंद्र, कमलदीप, सोनू सहित अन्य की तलाश में कई जगह दबिश दी। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना पुलिस के साथ एसओजी टीम भी लगा दी है।