कूलर चोरी के शक में कर्मचारी को शौचालय में बंद कर दी बेरहमी से पिटाई, मिर्च का धुआं देकर कबूलनामे का दबाव

कूलर चोरी के शक में कर्मचारी को शौचालय में बंद कर दी बेरहमी से पिटाई, मिर्च का धुआं देकर कबूलनामे का दबाव

(रणभेरी): मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कूलर चोरी के आरोप में एक दुकानदार ने अपने ही कर्मचारी को शौचालय में बंद कर बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। पीड़ित कर्मचारी को न सिर्फ रस्सी से बांधा गया, बल्कि मिर्च का धुआं देकर उसके शरीर पर करीब 100 डंडे बरसाए गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी दुकानदार अजय अग्रहरि को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विंध्याचल थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय के अनुसार, क्षेत्र के कंतित गोंसाईपुर निवासी राजकुमार मौर्या ने तहरीर में कहा था कि वह डेढ़ माह से अटल चौराहा स्थित अजय अग्रहरि की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता है। रविवार सुबह दुकान बंद थी। वह दुकान मालिक को बुलाने के लिए उसके घर गया। आरोप है कि दुकानदार अजय अग्रहरि और उसके साथियों आदित्य और हर्ष ने घर के शौचालय में रस्सी से बांध दिया। इसके बाद तीनों ने उस पर चोरी कबूल करने का दबाव बनाना शुरू किया। मिर्च का धुआं दिया गया और जब उसने चोरी कबूल नहीं की, तो पैरों और शरीर पर 100 से अधिक डंडे मारे गए।

थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बताता कि कूलर चोरी करने का आरोप लगाकर दुकानदार ने कर्मचारी की पिटाई की थी। तहरीर के आधार पर दुकानदार अजय अग्रहरि, आदित्य और हर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अजय अग्रहरि को गिरफ्तार किया गया।