कॉमर्स हाउस बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदा छात्र, मौत
लखनऊ। राजधानी लखनऊ हजरतगंज में शनिवार सुबह एक छात्र कॉमर्स हाउस बिल्डिंग की आठवीं मंजिल कूद गया। घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस को अभी छात्र के कूदने का कारण नहीं पता चल सका है। जानकीपुरम में सहरा एस्टेट गेट नंबर दो के पास विनय दुबे अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आदित्य 17 जेईई की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आदित्य हजरतगंज स्थित होटल चरण के सामने बनी कॉमर्स हाउस बिल्डिंग पहुंचा और आठवीं तल से कूद गया। आदित्य को गिरता देख वहां अफरा-तफरी मच गई। छात्र फायर सर्विस की सीढ़ी से चढ़कर छत पर पहुंचा था। बिल्डिंग में तैनात गार्ड ने हजरतगंज पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने आदित्य को अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टर न उसे मृत घोषित कर दिया।
छत पर मिले मोबाइल से हो सकी शिनाख्त
आदित्य की शिनाख्त बिल्डिंग पर पड़े उसके मोबाइल से हुई। वहां किताबों से भरा बैग भी पढ़ा हुआ थ। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है।
क्यों दी जान कारण नहीं पता चल सका
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि छात्र ने क्यों जान दी है। मामले की जांच की जा रही है।