एक्शन में वाराणसी के DM अफसरों को दी सख्त हिदायत, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई

एक्शन में वाराणसी के DM अफसरों को दी सख्त हिदायत, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई

वाराणसी ।  डीएम एस राजलिंगम एक्शन में दिखे। शुक्रवार को डीएम ने सांसद आदर्श गांव नागेपुर में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अफसरों को सख्त हिदायत दी। 

डीएम एस राजलिंगम ने शुक्रवार को सांसद आदर्श गांव नागेपुर में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं। डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चौपाल के साथ ही डीएम ने गांव के विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया। यहां जो कमियां मिलीं उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। चौपाल में राशन वितरण, आवास, किसान सम्मान निधि, राजस्व, वृद्धा पेंशन, आंगनबाड़ी, स्वच्छ शौचालय, आयुष्मान कार्ड, विधवा और दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, पेयजल योजना, सड़क, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि से संबंधित कार्यों का सत्यापन किया। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल समेत अन्य मौजूद रहे।