शाहजहांपुर: चार साल के बेटे को जहर देकर पति-पत्नी ने फांसी लगाई,12 पेज का लिखा सुसाइड नोट

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जिले के रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा इंक्लेव मोहल्ले में रहने वाले एक कारोबारी पत्नी और 4 साल के बेटे के साथ सुसाइड कर लिया। पहले बेटे को चूहे मारने की दवा खिलाकर मारा, फिर पति-पत्नी फंदे से लटक गए। बताया जा रहा कि व्यापार में घाटा होने से कारोबारी परेशान था। बुधवार सुबह घर में कोई हलचल नहीं हुई तो नीचे रह रहे परिजनों को शक हुआ। उन्होंने खिड़की के झांककर देखा तो दोनों के शव फंदे से लटके दिखे। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई। बेटा बेड पर अचेत पड़ा था। पति-पत्नी अलग-अलग कमरे में फंदे पर लटके हुए थे। पत्नी बेडरूम में, जबकि पति का शव ड्राइंग रूम में लटका मिला।
जानकारी के मुताबिक, कारोबारी सचिन ग्रोवर हैंडलूम का कारोबार करते थे और पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव में थे। बीती रात उन्होंने पहले अपने बेटे फतेह (4 वर्ष) को जहर दिया और फिर पत्नी शिवांगी संग फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी की वजह से मानसिक तनाव की बात कही गई है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कारोबारी का नाम सचिन ग्रोवर है। उनकी पत्नी का नाम शिवांगी और चार साल के बेटे का नाम फतेह ग्रोवर है। अभी तक की जानकारी में यही सामने आया है कि बच्चे को जहर दिया गया था। क्राइम सीन को लॉक कर दिया गया है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। वहीं, परिवार के तीन सदस्यों की मौत से रिश्तेदारों को रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ भी जमा है।