गाजीपुर में पहली बार रोड शो करेंगे अमित शाह, दुल्हन की तरह सजाया गया शहर

गाजीपुर में पहली बार रोड शो करेंगे अमित शाह, दुल्हन की तरह सजाया गया शहर
गाजीपुर में पहली बार रोड शो करेंगे अमित शाह, दुल्हन की तरह सजाया गया शहर

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह आग गाजीपुर में रोड शो करेंगे। गृहमंत्री पहली बार जिले में रोड शो करेंगे। इसे लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं।  गाजीपुर लोकसभा चुनाव काफी रोचक हो गया है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पहली बार गृहमंत्री अमित शाह रोड शो करने के लिए 29 मई को आ रहे हैं। वे शाम को मिश्रबाजार स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके रोड शो शुरू करेंगे और करीब दो किमी दूर चीतनाथ मोड़ पर रोड शो को समाप्त करेंगे। इस दौरान उनके रास्ते में 9 मंदिर, 5 मस्जिद और 1 गुरुद्वारा पड़ेगा। गृहमंत्री के रोड शो को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अमित शाह का रोड शो मिश्रबाजार से लाल दरवाजा, चौक, प्रकाश टॉकीज के रास्ते चीतनाथ मोड़ तक जाएगा। इस रास्ते पर 9 मंदिरों में एक काली माता मंदिर, दो हनुमान मंदिर, एक शनि मंदिर और शेष पांच शिव मंदिर हैं। इसके अलावा एक गुरुद्वारा और पांच मस्जिदें भी हैं। गृहमंत्री के रोड शो के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है।  स्थानीय लोग बताते हैं कि गृहमंत्री जिस रास्ते पर रोड शो करेंगे, उसपर सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग, वैश्य, मुस्लिम, ब्राम्हण, जायसवाल के अलावा आस-पास क्षत्रिय और यादव बहुल क्षेत्र है, जबकि शहर में एक लाख से अधिक आबादी है। ऐसे में गृहमंत्री का यह रोड शो भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में काफी कारगर साबित होगा। वहीं, गृहमंत्री भी मिश्रित आबादी के लोगों को साधने के लिए सियासी तीर चलाएंगे।  उधर, रोड शो के प्रभारी व भाजपा बुंदेलखंड कानपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीप्रकाश पाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमित शाह जब 2014 में उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे, उस समय भारतीय जनता पार्टी ने 80 में से 73 सीटों को जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। इस बार उनके सानिजि में प्रदेश में 80 से 80 सीटों को जीतने के लक्ष्य को भी प्राप्त किया जाएगा।  शहर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने के पहले शहरवासियों को काफी राहत मिल गई है। खासकर मिश्र बाजार से लेकर चीतनाथ घाट तक के व्यापारियों को रोज होने वाली परेशानियों से निजात मिल गया है, क्योंकि सीवर लाइन डालने के नाम पर सड़क की खोदाई छह माह पहले से की गई थी, जो जिम्मेदारों की उदासीनता का शिकार हो गई थी। स्थिति यह थी कि सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया था। हालांकि गृहमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सड़कों को रातों-रात सही कर दिया गया है। यहीं नहीं शहर के जर्जर हो चुके बिजली तारों से भी लोगों को निजात मिल गया है। इन बिजली तारों को बदलवा दिया गया है।