बजरंग बली की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
सोनभद । हनुमान जन्मोत्सव पर सोनभद्र में जगह- जगह हनुमान ध्वज यात्रा निकाली गई। इस दौरान जय हनुमान के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। साथ ही सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज नगर में ध्वज यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे संग निकली यात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथों में ध्वज लेकर जयकारे लगाते रहे। भक्ति गीतों पर नाचते-झूमते रहे। उधर, नगर के अन्य मंदिरों में भव्य झांकी सजाई गई। सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। मेन चौक स्थित मां शीतला मंदिर के पास निर्मित संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में सुबह भव्य श्रृंगार के बाद पूजन-अर्चन हुआ। इसके बाद ध्वज यात्रा की शुरूआत हुई। हाथों में लाल, केशरिया ध्वज लेकर भक्त बजरंगबली के जयकारे लगाते रहे। मेन चौक, बाजार, रामलीला मैदान सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए ध्वज यात्रा वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। नगर के केडिया बगीचा स्थित मंदिर में पूजन अर्चन के बाद भक्तों ने सुंदर कांड और चालीसा का पाठ किया। सीएमओ कार्यालय के समीप स्थित संकट मोचन मंदिर में डीएम चंद्र विजय सिंह ने पहुंचकर पूजा आरती की चढावा चढ़ाया। इसके बाद भंडारे की शुरूआत कराई। यहां भी सुबह से दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।