पेड़ पर फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव

 पेड़ पर फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव

कानपुर। कन्नौज जिले में जलालाबाद के हरदेवपुर्वा गांव में पेड़ पर अधेड़ का शव फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसकी जेब में पश्चिम बंगाल से दिल्ली की रेल की टिकट मिली है।
कोतवाली गुरसहायगंज की चौकी जसोदा के गांव हरदेवपुर्वा में शुक्रवार की सुबह ग्रामीण खेत पर काम करने जा रहे थे। उसी दौरान ग्रामीणों ने बाग में पेड़ पर फंदे से एक अधेड़ का शव लटका हुआ देखा। ग्रामीण की सूचना पर कोतवाल आलोक दुबे मौके पर पहुंचे।

शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया

फोरेंसिक टीम व पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर नमूने एकत्र किए। अधेड़ के शव को फंदे से उतारा गया। आस पास के गांव के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।

अधेड़ की हत्या करने की आशंका

कोतवाल आलोक दुबे ने बताया कि अधेड़ की उम्र पचास वर्ष से अधिक है। उसकी जेब में पश्चिम बंगाल से दिल्ली तक रेल का टिकट मिला है। अधेड़ की हत्या करने की आशंका लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका पता चलेगा। इसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।