अवैध स्टैंड के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, 12 वाहन सीज
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी, नगर निगम और परिवहन विभाग गुरुवार को अवैध स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई करने सड़क पर उतरी। चौकाघाट लकड़ी मंडी, कैंट रेलवे स्टेशन के सामने, इंग्लिशिया लाइन, सिगरा और भेलूपुर क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 12 वाहनों को सीज करने के साथ 72 का चालान किया।
कार्रवाई से अवैध स्टैंड संचालकों में अफरा-तरफी मच गई। शहर को जाम से मुक्त कराने और अवैध तरीके से सड़क या सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्टैंड संचालित होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एडीसीपी (ट्रैफिक) के नेतृत्व में टीम चौकाघाट लकड़ी मंडी पहुंची। यातायात विभाग ने बसों का चालान शुरू किया तो बस चालक व मालिक हैरान हो गए।
भारी फोर्स देख बस मालिक अपने-अपने वाहनों को हटवाने लगे। इसके बाद टीम चौकाघाट से अंधरापुल, फिर कैंट रेलवे स्टेशन गई। यहां एक-एक दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ इंग्लिशिया लाइन पर गई और बेतरतीब खड़े वाहनों के चालान के साथ अवैध ठेले खोमचों को हटवाया।