कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा
गले की माला और हाथ से राखी-ब्रेसलेट भी उतरवाई गई, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
वाराणसी (रणभेरी सं.)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पहली पाली की परीक्षा शुक्रवार की सुबह 10 बजे वाराणसी के 80 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई, जो 12 बजे तक चली। पहली पाली में 33 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे। अभ्यर्थी सुबह साढ़े आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। केंद्रों पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। परीक्षार्थी सुरक्षा इंतजाम से संतुष्ट दिखे।
जिले के 80 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को दो पाली में 67968 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा दिया। परीक्षा का आयोजन 24, 25, 30 और 31 अगस्त को भी दो पाली में सुबह 10 से 12 बजे और अपराह्न 3 से 5 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए 80 केंद्रों पर 1800 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे कमिश्नरेट के अफसरों के लैपटॉप से कनेक्ट रहेंगे।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चनप्पा ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एचएचएमडी के साथ अभिसूचना कर्मी तैनात रहेंगे। बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर 100 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की निगरानी सात एसीपी, 41 इंस्पेक्टर, 287 सब इंस्पेक्टर, 783 मुख्य आरक्षी / आरक्षी, 187 महिला आरक्षी, आरटीसी के.200 जवान और पीएसी की तीन कंपनी व.आईटीबीपी की एक कंपनी के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की उड़नदस्ता की नौ टीम गठित की गई है। एलआईयू के साथ ही कमिश्नरेट की एसओजी व सर्विलांस टीम और कमिश्नरेट के तीनों जोन की मिनी एसओजी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। सड़क पर तैनात रहेंगे 350 ट्रैफिक पुलिसकर्मी। इसके मद्देनजर यातायात व्यवस्था के लिए नौ ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 40 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 183 मुख्य आरक्षी / आरक्षी, पांच महिला कांस्टेबल और 108 होमगार्ड तैनात रहेंगे।
जगह-जगह हेल्प डेस्क, पुलिस करेगी सहयोग
रेलवे स्टेशनों, रोडवेज पर पुलिस हेल्प डेस्क रहेगी। इसके अलावा चौराहों, तिराहों पर भी तैनात पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देंगे।
परीक्षा के एक दिन पहले आने वाले अभ्यर्थी यहां ठहरें
परीक्षा के एक दिन पहले बनारस आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। ऐसे अभ्यर्थी अग्रसेन धर्मशाला मैदागिन, माहेश्वरी धर्मशाला बुलानाला, एसके धर्मशाला बुलानाला, खुनखुन जी धर्मशाला अग्रसेन तिराहा, जयनारायण इंटर कॉलेज लक्सा, बेरीवाला धर्मशाला लक्सा, अग्रसेन महाजनी इंटर कॉलेज चौक, श्रीकृष्ण धर्मशाला कैंट, सरदार पटेल धर्मशाला तेलियाबाग, विक्रमा प्रसाद सिंह महिला महाविद्यालय बीरापट्टी (बड़ागांव), बलेदव पीजी कॉलेज बड़ागांव, पंचायत भवन मंगारी (फूलपुर) और पंचायत भवन नेवादा (फूलपुर) में ठहर सकते हैं।
सख्त पहरे में है स्ट्रांग रूम, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम एस राजलिंगम ने बताया स्ट्रांग रूम में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ड्यूटी में लगी पुलिस पार्टी और अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी पॉइंट चेक कर लिए हैं और सुरक्षा का रिहर्सल भी किया जा चुका है। सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। अगर परीक्षा में लापरवाही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दो पालियों में 5 दिन होगी परीक्षाएं
परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएगी। इसमें 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक संपन्न होगी।
345 यातायात कर्मी संभालेंगे ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया- परीक्षार्थियों को जाम का सामना न करना पड़े और वो सही समय पर परीक्षा सेंटर पहुंच जाएं। ऐसे में 345 यातायात कर्मी और सभी व्यस्त चैराहों और रास्तों पर एक क्रेन की ड्यूटी लगाई गई है।